नई दिल्ली, एक तरफ कुछ राज्यों में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में तापमान का पारा चढ़ा हुआ है. बीते रविवार की रात को राष्ट्रीय राजधानी सहित लक्षद्वीप, केरल, झारखंड और पूर्वोत्तर बिहार सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बाकी पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
साथ ही कर्नाटक के तटीय इलाके में, उत्तर पूर्वी बिहार और पश्चिमी हिमालय में भी बारिश की सभावना जताई जा रही है. वहीं झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोकण और गोवा के इलाकों में भी हल्की बारिश की सभावना है.
बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल की मुख्य भूमि से टकरा गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मानसून केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र की तरफ भी बढ़ेगा. कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण में तैयार हो रहे सिस्टम ने पहले ही संकेत दे दिया है कि मानसून की आमद जल्द हो सकती है. इस बार मानसून केरल में 3 दिन पहले पहुंच गया है, यानी कि वक्त से पहले देश के अन्य राज्यों में भी पहुंचेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार यूपी में 20 जून के आसपास मानसून दस्तक देगा. बीते सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद हुई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई।
दिल्ली में आए तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा आंकी गई है. बारिश के चलते दिल्ली के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमानी 27.8 डिग्री सेल्सियस था तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. स्काई मेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास आ रहा है और यह तीन दिनों तक बना रहेगा और पहाड़ियों तक सीमित रहेगा. इसके चलते उत्तर भारत की पहाड़ियों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम की ये गतिविधि बहुत तेज नहीं होगी लेकिन कम से कम दो से तीन दिनों तक जारी रहेंगी.