अयोध्या, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यूपी ATS ने बड़ी कार्रवाई की है. अयोध्या की रेकी करने वाले तीन संदिग्ध यूपी ATS ने अरेस्ट किये हैं. यूपी ATS ने राजस्थान के झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के अजाड़ी खुर्द निवासी अजीत शर्मा को भी अरेस्ट किया गया है.
उसके साथ ही सीकर जिले से शंकरलाल और प्रदीप पुनिया में को भी अरेस्ट किया गया है. ये तीनों अयोध्या गए थे. जांच की जा रही है कि ये तीनों क्या साजिश रच रहे थे.
बताया जा रहा है कि झुंझुनूं जिले के सदर थाना इलाके के अजाड़ी खुर्द निवासी अजीत शर्मा को संवेदनशील जगहों घूमने को लेकर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद शेखावाटी में हड़कंप मच गया है. इस मामले में झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि ATS ने झुंझुनूं पुलिस से अजीत शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा था. सदर थाना इलाके के अजाड़ी खुर्द निवासी अजीत शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड भिजवाया गया. अजीत शर्मा के खिलाफ सदर थाने में 2022 में एक मामला दर्ज किया गया था. एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि इसके अलावा पुलिस मुख्यालय को भी इसकी सूचना भेजी गई है.
अजीत शर्मा के साथ ही सीकर के जाजोद गांव के बदमाश शंकरलाल दूसाद उर्फ शंकर जाजोद और ढालियावास निवासी प्रदीप पूनिया को भी पकड़ा गया है. ये तीनों अयोध्या गए थे. रैकी के दौरान ये तीनों हरियाणा के नंबर की स्कॉर्पियो कार से अयोध्या की संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करते हुए मिले. कार पर धार्मिक झंडा भी लगाया था.
अजीत शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद परिवार के सदस्यों का कहना है कि अजीत कुछ दिन पहले अयोध्या घूमने के लिए गया था. परिवार का कहना है कि अजीत शर्मा आपराधिक गतिविधयों में शामिल नहीं हो सकता.