रोहिणी कोर्ट परिसर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी समेत तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली, रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर दो बदमाशों ने हमला किया और पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। रोहिणी के पुलिस उपयुक्त ने बताया कि गोगी को तिहाड़ जेल में बंद किया था जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान अदालत परिसर में दो बदमाशों ने गोगी पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कारर्वाई की जिसमें गोगी के साथ दोनों बदमाश मारे गए। उन्होंने बताया कि हमलावर वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई। हमलावरों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फायरिंग के दौरान लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। इसमें गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है इनकी पुरानी आपसी रंजिश थी. राजधानी में इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। ग़ौरतलब है कि जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।

Related Posts