लखनऊ , बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं होगी। बिजली चोरी या मीटर से छेड़छाड़ करने वालों को माफिया घोषित किया जाएगा। पावर कारपोरेशन की प्रबंधक निदेशक चैत्रा वी ने बिजली चोरों पर शिंकजा कसने के आदेश दिए हैं।
लाईन लॉस को शक प्रतिशत रोकने और लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
शहरी और देहात क्षेत्रों में हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए निर्देश दिए। साथ ही लाइन लॉस के टार्गेट को शत-प्रतिशत पूरा करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कि बिजली चोरी लगातार हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
कारपोरेशन एमडी रविवार को रामपुर पहुंची। जहां उन्होंने बिजली अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान बिजली चोरी से लेकर राजस्व की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो लोग बार बार बिजली चोरी करते पकड़ा जा रहा है उन्हें डिफाल्टर माना जाए। इसके साथ ही मीटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले व कराने वालों के खिलाफ माफिया के तहत कार्रवाई की जाए।