संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा : अवैसी

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के 96 सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत के बड़े नेता भी मतदान करने पहुंच रहे हैं। AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने अपना वोट डाल दिया है।

वोट डालने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात की और इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने खुद को भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा बताया। ओवैसी ने कहा कि मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं। मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर वो फिर से सत्ता में वापस आते हैं तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी अग्निवीर योजना जैसा कर देंगे। मोदी ने 400 पार का नारा दिया तो भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।

बता दें कि चौथे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी, बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, टीएमसी की महुआ मोइत्रा कृष्णा नगर सीट से, मुंगेर से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जैसे नेता शामिल हैं।

Related Posts