लखनऊ, प्रदेश में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहन के तौर पर एक लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया जाएगा। परिवहन विभाग की नेक आदमी प्रोत्साहन योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि प्रोत्साहन योजना को इसी महीने से प्रदेश भर में लागू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायलों को मदद करने वाले, उन्हें अस्पताल पहुंचाने और किसी अन्य तरह से उनकी सहायता करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी मकसद से पुरस्कार की घोषणा की गई है। घायलों की त्वरित सूचना थाने को देन होगी।
गौरतलब है कि हादसा होने के एक घंटे के भीतर इलाज मिलने से घायलों की जान बच सकती है। नेक आदमी प्रोत्साहन योजना के तहत हर साल 10 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें अधिकतम एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। जबकि न्यूनतम प्रोत्साहन राशि पांच हजार रुपये है।