चोरों ने देर रात उखाड़ी ATM मशीन, निकाल कर सारा कैश हुए फरार, जानिए फिर क्या हुआ.

भुवनेश्वर, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें लिंगराज थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर इलाके में गुरुवार रात चोरों ने एटीएम मशीन उखाड़कर उसमें रखी नकदी लूट ली।

यह घटना देर रात हुई, जिसके बाद चोरों ने एटीएम मशीन को उखाड़कर गंगुआ नाले में फेंक दिया और उसमें मौजूद नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने गंगुआ नाले से एटीएम मशीन बरामद कर ली है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।

ऑटो रिक्शा जब्त

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए एक ऑटो-रिक्शा को भी जब्त किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ पुलिस स्थानीय लोगों और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। फुटेज में चार अपराधियों को देखा गया है, जिन्होंने कपड़े के मास्क और कैप वाली जैकेट पहनी हुई है। इससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

ATM से लूटे 93 लाख रुपये

हाल ही में कर्नाटक के बीदर में भी एटीएम वैन लूट की बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें बाइक सवार दो चोरों ने वैन में तैनात गार्ड की हत्या कर 93 लाख रुपये लूट लिए थे। इस दौरान ड्राइवर भी घायल हुआ था। आरोपियों ने हैदराबाद भागने की कोशिश की थी, लेकिन बस कंपनी के मैनेजर को शक होने पर उन्होंने गोलीबारी कर मौके से भागने का प्रयास किया।

भुवनेश्वर की घटना में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। सीसीटीवी फुटेज और जब्त किए गए ऑटो-रिक्शा के आधार पर सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Related Posts