दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के साथ ये 5 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, जुड़ा एक नया नाम

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इसी के साथ अब ये चर्चा भी चरम पर है कि उनके साथ आम आदमी पार्टी के कौन-कौन से विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

कुछ महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने की वजह से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि सभी वर्गों के लोगों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिले.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. नए चेहरे के तौर पर मुकेश अहलावत मंत्री बनेंगे. मुकेश अहलावत दलित समाज से आते है. सुल्तानपुर माजरा से AAP विधायक हैं. अहलावत पहली बार के विधायक हैं.

निवर्तमान मंत्रिमंडल में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल हैं. निर्वतमान केजरीवाल कैबिनेट में कोई भी दलित मंत्री नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि राजेंद्र पाल गौतम ने एक बयान को लेकर विवाद में आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.

उनके स्थान पर राज कुमार आनंद को मंत्री बनाया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. उसके बाद ​से अरविंद केजरीवाल सरकार में दलित समुदाय से कोई मंत्री नहीं था. दलित चेहरे के तौर पर विशेष रवि और कुलदीप कुमार का भी नाम आया था, लेकिन रेस में अहलावत आगे निकल गए.

लोकसभा चुनाव के दौरान भी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार के तौर पर मुकेश अहलावत का नाम चर्चा में था. हालांकि गठबंधन की वजह से ये सीट कांग्रेस को चली गई थी.

अहलावत ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राम चंदर चावड़िया को हराया था. तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार जय किशन रहे थे. मुकेश अहलावत को 74,573 वोट मिले थे. वहीं चावड़िया को 26,521 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 9,033 वोट मिले.

Related Posts