उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए क्या रहेगी लखनऊ की सूरते हाल

लखनऊ, बुधवार को राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, आगरा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पूर्वी व दक्षिण हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी राजधानी में बारिश हो सकती हैं. राजधानी के अलावा कानपुर, शाहजहांपुर, बहराइच, हरदोई, रायबरेली और फतेहपुर में भी अच्छी बारिश हुई.

उधर लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों घाघरा नदी कहर बनकर टूट रही है. लोगों के आशियाने और कृषि भूमि को देखते ही देखते अपने आगोश में समा ले रही है. दूसरी तरफ बाढ खंड की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत सुजानपुर का मजरा माथुरपुर एक दशक के अंदर तीसरी बार घाघरा नदी के कटान की जद में आ गया है. नदी और गांव की दूरी महज 30 मीटर शेष बची है. कटान की रफ्तार देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई है और वह सुरक्षित जगह की तलाश करते हुए अपने-अपने घरों में गृहस्थी का सामान समेटने लगे हैं.

Related Posts