IND Vs PAK के बीच फिर होगा महामुकाबला, सामने आया शेड्यूल, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। वनडे विश्व कप के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टक्कर होने वाली है। 8 दिसंबर शुक्रवार से शुरु होने वाले एक आठ टीमों के टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक -दूसरे से भिड़ेंगी।

इस टूर्नामेंट का आकर्षण होगा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच।

 

दोनों टीमों के बीच महामुकाबला सुपर संडे के तहत 10 दिसंबर को होगा।अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट 8 से 17 दिसंबर तक यूएई में खेला जाएगा। आठ टीमों को दो ग्रुप में 4-4 टीमों के बीच बांटा गया है।यूएई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड नंबर 2 और दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के मैच होंगे। इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समयानुसार दिन में 11 बजे से शुरू होंगे।एशियन क्रिकेट काउंसिल की देखरेख में यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है।

किसी भी टीवी चैनल पर इसके मैच वैसे तो नहीं आएंगे। लेकिन ACC के यूट्यूब चैनल और Asian Cricket Council TV पर इन मैचों का फ्री में टेलीकास्ट किया जाएगा।इस टूर्नामेंट के तहत लीग राउंड में भारतीय टीम के शेड्यूल की बात करें तो टीम इंडिया को पहला मैच 8 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।

 

वहीं दूसरा मैच10 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। तीसरा मैच भारतीय टीम 12 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी।भारत सभी मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेलेगी।किसी भी टूर्नामेंट की बात क्यों ना कर ली जिए भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी ही रहता है।इस बार भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है।

Related Posts