नई दिल्ली, महीने की शुरुआत से जारी बिटकॉइन की रैली 12 अक्टूबर मंगलवार को 57,000 डॉलर के स्तर को पार कर गई। इस बीच ये संभावना जताई जा रही है कि सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी साल की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकती है।
एशिया के बाजार में बिटकॉइन आज 57,547 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। बिटकॉइन का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है। डिजिटल टोकन ने पिछले एक सप्ताह में लगभग 16 प्रतिशत की उछाल देखी है।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में आई इस नई उछाल के पीछे क्रिप्टो जानकार कई वजहों का हवाला दे रहे हैं। इनमें अमेरिका और चीन में नियामक प्रयासों के चलते बनी चिंताओं का कम होना और बिटकॉइन माइनिंग के लिए समर्पित कम्यूटिंग पॉवर में बदलाव के संकेत प्रमुख हैं। बिटकॉइन एक्सचेंज पर कारोबार होने वाले फंडे के अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग की मंजूरी की संभावना ने भी क्रिप्टो बाजार में तेजी लाई है।
ओंडा कॉर्प के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक एडवर्ड मोया ने एक नोट में लिखा है, “बिटकॉइन को 60,000 डॉलर होने के लिए एक नए उत्प्रेरक की आवश्यकता होगी, लेकिन अगर ऐसा जल्दी होता है, तो रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचना मुश्किल नहीं होगा।”
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो बाजार में कमी आई है और ग्लोबल मार्केट कैप 0.84 प्रतिशत गिरकर 2.32 ट्रिलियन डॉलर पर है। हालांकि पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी की कुल मात्रा में 0.87 प्रतिशत की कमी आई है और यह 103.71 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। स्थिर सिक्कों की मात्रा 82.49 अरब डॉलर है जो कि 24 घंटे में कुल क्रिप्टो मात्रा का 79.53 प्रतिशत है।
बिटकॉइन की प्रतिद्वंद्वी और बाजार में दूसरे नंबर की क्रिप्टोकरेंसी ईथर 24 घंटे में 2.84 प्रतिशत नीचे आई है। मंगलवार दिन में 2.25 बजे के आस-पास यह 3,501 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। इसका मार्केट कैप 412 अरब डॉलर के ऊपर है। बाजार की एक अन्य क्रिप्टोकरेंसी कार्डानो 4.93% नीचे आई है और यह 2.13 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
पांचवें नंबर की वर्चुअल करेंसी बिनांस कॉइन को भी 24 घंटे में 4.17 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है और यह डिजिटल टोकन 405 डॉलर के आस-पास बना हुआ है।