अंतरिक्षयान में अचनक आई ‘गड़बड़ी’, ISRO ने ‘Proba-3’ की लॉन्चिंग टाली

नई दिल्ली, इडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने ‘प्रोबा-3’ अंतरिक्षयान में पाई गई एक ”खामी” के कारण PSLV-C59 की लॉन्चिंग बृहस्पतिवार तक के लिए टाल दी। बुधवार को प्रस्तावित लॉन्चिंग से चंद मिनट पहले स्पेस एजेंसी ने यह घोषणा की।

अंतरिक्ष एजेंसी ने मूल रूप से बुधवार को शाम 4 बजकर आठ मिनट पर यहां अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग की योजना बनाई थी।

एजेंसी ने प्रस्तावित लॉन्चिंग से चंद मिनट पहले एक बयान में कहा, “प्रोबा-3 अंतरिक्षयान में पाई गई विसंगति के कारण PSLV-C59/प्रोबा-3 का प्रक्षेपण कल (बृहस्पतिवार) शाम चार बजकर 12 मिनट पर रिशेड्यूल किया गया है।”

क्या है Proba3 ?

अपनी तरह की दुनिया की पहली पहल के तहत ‘Proba3’ में दो उपग्रह शामिल हैं, जिसमें दो अंतरिक्षयान एक साथ उड़ान भरेंगे, जो सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करेंगे।

ISRO की कमर्शियल ब्रांच ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से यह ऑर्डर मिला है।

ESA के DG जोसेफ एशबैकर ने कहा कि यह गड़बड़ी कोरोनाग्राफ अंतरिक्ष यान के निरर्थक प्रोपल्शन सिस्टम में हुई थी, जो PSLVC59 मिशन पर था और वर्तमान में वैज्ञानिक घटना के कारण की पहचान करने में शामिल थे।

एशबैकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “भारत में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में Proba3 की प्री-लॉन्च तैयारियों के दौरान, कोरोनाग्राफ अंतरिक्ष यान की निरर्थक प्रोपल्शन सिस्टम में एक गड़बड़ी पैदा हो गई। यह प्रोपल्शन सिस्टम उपग्रह के दृष्टिकोण और ऑर्बिट कंट्रोल सबसिस्टम का हिस्सा है और ओरिएंटेशन रखने के लिए उपयोग की जाती है और अंतरिक्ष की ओर इशारा करते हुए।”

Related Posts