सोने के दामों में आया ज़ोरदार उछाल हुआ 51 हज़ार रुपये के पार, चांदी ने भी बदला रंग

नई दिल्ली, रूस-यूक्रेन संकट का सीधा असर भारतीय सराफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. बाजारों में सोना-चांदी के दामों  आज जोरदार उछाल आया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/russian-president-vladimir-putin-announces-military-action-in-ukraine-declares-nationwide-emergency-in-ukraine/

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड में 1.42 फीसदी जोरदार तेजी आई है. जिसके बाद सोना 51,000 के पार चला गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/weather-can-change-its-color-once-again-meteorological-department-issued-rain-alert-in-many-states/

वहीं चांदी के रेट (Silver Price) में भी आज तेजी आई है. चांदी के दाम आज 1.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

https://aamawaz.dreamhosters.com/sunil-gavaskar-will-open-the-t20-match-between-india-and-sri-lanka-by-ringing-the-bell-in-lucknow/

अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 1.42 फीसदी जोरदार तेजी के साथ 51,095 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 65,490 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/vehicle-scraping-policy-will-be-implemented-from-april-2022-one-lakh-ten-thousand-vehicles-will-be-in-the-category-of-junk/

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

https://aamawaz.dreamhosters.com/hackathon-and-coding-competition-more-than-10000-students-from-more-than-500-schools-from-class-9-to-12-will-participate/

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/russia-kills-6-ukrainian-soldiers-us-deploys-state-of-the-art-f-35-fighter-jets-and-apache-attack-helicopters/

इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Related Posts