वैक्सीन लगवाने के लिए मची भगदड़, वैक्सीन कम और लोग थे ज़्यादा

छिंदवाड़ा, जहाँ एक ओर कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरुआती सवालों के बाद अब लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर कहीं-कहीं कमी पर लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. इसकी ताज़ा तस्वीर छिंदवाड़ा में देखने को मिली जहां एक टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे पर गिरते पड़ते वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र में दाखिल हुए।

घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के लोधीखेड़ा गांव की है. दरअसल, 1 जुलाई को मध्य प्रदेश में वैक्सीनशन अभियान चलाया गया, जिसके लिए सभी जिलों में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनशन सेंटर पर पहुंचे. लोधीखेड़ा गांव महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है और लोग तीसरी लहर से डरे हुए है।

तीसरी लहर से बचने के लिए बड़ी संख्या में वैक्सीन सेंटर पहुच रहे हैं. गुरुवार सुबह लोधीखेड़ा वेक्सिनेशन सेंटर पर करीब 500 से अधिक लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद थे ओर सेंटर को सिर्फ 250 डोज मिले थे वहां मौजूद लोगों उत्साहित थे और जल्द टीका लगे इस वजह से शटर खुलते ही एक साथ गिरते पड़ते अंदर घुस गए।

इसकी वजह से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया बाद में प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को समझा कर तथा टोकन बांटकर लोगों को शांत कराया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ीं।

इस मामले में सौसर तहसीलदार महेश अग्रवाल का कहना है कि आज सुबह लोधीखेड़ा में करीब साढ़े तीन सौ चार सौ लोग थे वैक्सीनेशन के इंतजार में ओर वहां हमे 250 डोज मिले थे जैसे ही वैक्सीनेशन के लिए शटर खोला गया तो एक दम से पहला नम्बर आने के नाम पर कूद पड़े बाद में टीआई सीएमओ नायब तहसीलदार सभी मौजूद थे तुरन्त उन्हें सम्भाल लिया गया और टोकन बांट दिया गया. आगे से ऐसा न हो इसके लिए शासन से अगली बार ज्यादा वैक्सीन की मांग करेंगे।

Related Posts