नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में पटाखों से लदी स्कूटी में धमाका होने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग ले जा रहे थे।
https://x.com/YASHPALSINGH11/status/1851985250470994189?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1851985250470994189%7Ctwgr%5E2fd48391b965395d3a064a4cc067b183960116a8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि ‘प्याज बम’ और अन्य पटाखे से भरा बैग सड़क पर गिरने के बाद उसमें धमाका हो गया जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति और सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कि स्कूटी सवार के पैर और शरीर के अन्य अंग क्षत-विक्षत हो गए। सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर धमाका होते और कुछ लोगों को भागते हुए दिखाया गया है तथा क्षेत्र में धूल का गुबार छा गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।