योगी, मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है पर में अपने भाई राहुल के लिए जान भी दे सकती हूँ

नई दिल्ली, पंजाब के मालवा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा “मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/election-campaign-time-increased-restrictions-are-relaxed-will-be-able-to-do-padyatra-and-public-meeting/

संघर्ष या टकराव भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं। योगी जी, मोदी जी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है।” दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में कहा था कि भाई-बहन (प्रिंयका-राहुल) के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी। इस ट्ववीट पर प्रियंका ने पलटवार करते हुए कहा, ”मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है। लगता है कि मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से कह रहे हैं।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/rs-22842-crore-fraud-with-28-banks-cbi-registers-fir/

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब के कोटकपुरा में ‘नवी सोच नवा पंजाब’ रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि हमारी यहां 5 साल से सरकार है। यह सही है कि उस सरकार में कुछ कमियां थीं। कईं रास्ते में भटक गए। उन्होंने कहा कि वह सरकार पंजाब से चलनी बंद हो गई। वह सरकार दिल्ली से चलने लगी थी और दिल्ली में वह कांग्रेस पार्टी से नहीं बल्कि भाजपा सरकार द्वारा चलने लग गई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/noted-industrialist-and-padma-bhushan-rahul-bajaj-passes-away-at-the-age-of-83/

प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी आरएसएस से ही निकली है। प्रियंका गांधी ने ‘आप’ पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी आरएसएस से निकली पार्टी है। आप ने दिल्ली में शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों के नाम पर कुछ भी नहीं किया है।’ उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बारे में सच्चाई जानना महत्वपूर्ण है।’

https://aamawaz.dreamhosters.com/rs-22842-crore-fraud-with-28-banks-cbi-registers-fir/

Related Posts