लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में दबंगों को कड़ी चेतावनी दी है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई भी चुनाव के पहले प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके सात पीढ़ियों को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।
इसके साथ ही बिजली के कमी को देखते हुए परेशान लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि त्योहार पर किसी के घर में बिजली की कमी नहीं होने देंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित पंचायत सम्मेलन में कहा कि पिछली सरकार सिर्फ दंगों के नाम से ही जानी-जाती थी. उनका काम ही था प्रदेश में दंगा करवाना. उत्तर प्रदेश का हर जन-मानस पिछली सरकार के दंगों से परेशान था. तमाम मुकदमे दर्ज होते थे. लेकिन, उसपर कारवाई करने वाला कोई नहीं होता था. साल के सभी त्योहार लोगों के फीके पड़ जाते थे, क्योंकि बदमाश दबंगई दिखाकर दुकनों से समान उठा लेते थे. इसकी वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान होता था और उनके त्योहार सुने से रहे जाते थे.
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में दंगे नहीं हुए हैं. यूपी में अब हर पर्व और त्योहार बड़े ही खुशी से मनाया जाता है. दंगाइयों को पहले ही दिन से संदेश दे दिया गया था. दंगाई अगर दंगा करने की कोशिश करता है तो उसकी 7 पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा पर ही काम करती है. पार्टी का मूल-मंत्र – सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया: और इसी आधार पर हम सबके सुख की कामना करते हैं. बात करें बिजली की तो प्रदेश में पहले सिर्फ 4 ही ऐसे जिले थे जिन्हें बिजली दी जाती थी. लेकिन आज ये 4 जिले बढ़कर 71 जिले हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोयले की खदानों में पानी भरने के कारण प्रदेश में कोयले का संकट है. इस वक्त प्रदेश सरकार 22 रुपये यूनिट के हिसाब से बिजली खरीद रही है. जबकि सामान्य के दिनों में हम एक यूनिट बिजली 7 रुपये में खरीदते थे. उन्होंने लोगों से वादा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य में त्योहार के अवसर पर अंधेरा नहीं होने देंगे. साल 2014 के बाद से लगातार देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो काम हुए हैं, वो आप सब देख रहे हैं. लेकिन उसके पहले जिन लोगों ने शासन किया था वो सिर्फ सबका साथ लेकर खुद का विकास करना चाहते थे.