नई दिल्ली, काफी समय से चर्चा चल रही है कि Samsung एक XR Glass पर काम कर रहा है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इस हफ्ते एक नई रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी अगले साल जनवरी में होने वाले इवेंट में अपना स्मार्ट ग्लास पेश कर सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ कंपनी इन स्मार्ट ग्लासेस का प्रोटोटाइप भी पेश कर सकती है. ऐसा लगता है कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी के Meta Glasses की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए सैमसंग अपने हाथ से ये मौका जाने नहीं देना चाहता है.
पॉपुलर हो रहे हैं Meta Smart Glasses
जहां Apple Vision Pro को उसके डिजाइन की वजह से बहुत से लोगों ने पसंद नहीं किया. वहीं Meta Glasses तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. कंपनी ने इसे अभी चुनिंदा मार्केट में ही लॉन्च किया है, लेकिन लोगों में इसे लेकर दिलचस्पी साफ नजर आ रही है. सैमसंग इस कैटेगरी में खुद को पीछे नहीं रखना चाहेगा.
लेटेस्ट अपडेट्स की मानें, तो कंपनी का ये प्रोडक्ट अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. यहां तक की जनवरी 2025 में होने वाले इवेंट में इसका फिजिकल प्रोटोटाइप भी नहीं होगा. कंपनी इस प्रोडक्ट को एक वीडियो के जरिए अनाउंस कर सकती है. ब्रांड इसकी तस्वीर दिखा कर प्रोडक्ट को टीज कर सकता है.
जनवरी में हो सकता है ऐलान
ये कुछ वैसा ही होगा, जैसा कंपनी ने इस साल Galaxy Ring के साथ किया था. जनवरी में हुए Unpacked इवेंट में कंपनी ने इसे टीज किया था, जिसे बाद में फोल्ड और फ्लिप के साथ लॉन्च किया गया. इंडस्ट्री लीक्स की मानें, तो Samsung Smart Glasses अगले साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं.
यानी कंपनी इसे अगले साल जुलाई में लॉन्च कर सकती है. इनका वजन 50 ग्राम होगा और ये देखने में सामान्य ग्लास की तरह ही लगेंगे. इनके जरिए आप पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही इन ग्लासेस में AI का फीचर भी मिलेगा. इसमें आपको फेशियल रिकॉग्निशन और गेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.