कोलकाता, पश्चिम बंगाल में वर्षों से अपनी वृद्ध पत्नी को बीमारी से परेशान देखकर उसे इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए वृद्ध पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी उंचाई से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
घटना महानगर के आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित नोनाडांगा इलाके में एक अपार्टमेंट की है. दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान गीता समाद्दार (60) के रूप में हुई है, जबकि उसके पति का नाम अमूल्य समाद्दार (77) बताया गया है. खबर पाकर आनंदपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की जानकारी के बाद से अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग काफी हैरान हैं.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि नोनाडांगा में स्थित बाल्मिकी अम्बेडकर अपार्टमेंट में समाद्दार परिवार रहते थे. 77 वर्षीय अमूल्य समाद्दार और 60 वर्षीय गीता समाद्दार की दो बेटियों की शादी हो चुकी थी. कभी-कभी अपने माता-पिता से वे मिलने इस अपार्टमेंट में आया करती थी. पैरालाइसिस से ग्रस्त गीता पिछले 10 वर्षों से बिस्तर पर ही बीमार हालत में पड़ी थी. अमूल्य अपनी पत्नी गीता देवी की देखभाल करते थे. कुछ दिनों पहले अमूल्य को दिल की बीमारी होने का पता चला.
डॉक्टरों ने अमूल्य की शारीरिक जांच के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. मंगलवार को अमूल्य को अस्पताल में भर्ती होना था. इसके पहले उन्हें अपने अपार्टमेंट में जमीन पर लहूलुहान हालत में पाया गया. इसके बाद पुलिस को साथ लेकर वहां रहनेवाले लोग जब अमूल्य के कमरे में पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद था. कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने पर पुलिस ने कमरे में गीता देवी का शव बरामद किया. धारदार हथियार से उसका कत्ल किया गया था.
घटनास्थल की स्थिति और कमरे की हालत को देखते हुए पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अमूल्य ने बीमारी से ग्रस्त पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. क्यों अमूल्य को ऐसा करना पड़ा, इस बारे में उनकी बेटी से पूछताछ कर अन्य सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश की जा रही है. जल्द सभी सवालों का जवाब ढूंढ लिया जायेगा.