उत्तर प्रदेश के बहराइच में बदस्तूर अब भी जारी, भेड़ियों का आतंक भारी, नाकाम हो रही वन विभाग की सारी तैयारी

बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक अब भी जारी है। वहीं, दूसरी तरफ इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की सारी तैयारी नाकाफी नजर आ रही है। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को एक बार फिर से यहा महसी तहसील क्षेत्र में भेंड़िये ने हमला करते हुए बुजुर्ग और एक बच्चे को घायल कर दिया है।

मीडिया से बात करते हुए महसी सीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष वर्मा ने बताया कि दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक व्यक्ति रात दो बजे और दूसरा व्यक्ति सुबह पांच बजे आया। उनकी हालत गंभीर नहीं है। मरीज ने दावा किया है कि यह भेड़िए का हमला है। हालांकि वन विभाग के लिए यह जांच का विषय है।

वन विभाग की टीम का दावा है कि तीन भेड़िए पकड़े गए हैं और एक भेड़िया अपने साथियों को न देखकर काफी आक्रामक हो गया है। एक भेड़िया जिसका एक पैर ठीक से काम नहीं कर रहा है, वह इतना खतरनाक है कि वह बच्चों को उनकी मां की गोद से खींच रहा है। वन विभाग ने बताया है कि अभी तीन भेड़िए सक्रिय हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रैंक्विलाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि वन विभाग की टीम को अभी पूरी सफलता नहीं मिल पाई है।

वन विभाग ने शुरू किया ऑपरेशन लंगड़ा

इसके अलावा वन विभाग ने बहराइच में ऑपरेशन लंगड़ा भी लॉन्च किया है। जिससे भेंडियों को पैर में बुलेट मारकर पकड़ा जा सके। हालांकि वन विभाग की टीम भेंड़ियों को ट्रैक कर पाने में ही नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में ऑपरेशन लंगड़ा के सक्सेजफुल होने में भी मुश्किलें दिखाई दे रही हैं।

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के बढ़ते आतंक को देखते हुए डीएम मोनिका रानी ने लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं कि बहराइच में भेड़ियों ने लोगों पर हमला किया है और कुछ लोगों की जान भी गई है।

जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग और अन्य विभाग मिलकर लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग अपने घरों के अंदर सोएं। वन विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है। चार भेड़ियों को पकड़ा गया है। जल्द ही और भेड़ियों को पकड़ा जाएगा। कुछ लोगों को मुआवजा दिया गया है। हम सतर्क हैं कि जान-माल का नुकसान न हो।

Related Posts