साधू के भेष में निकला तस्कर, इनवर्टर में भरा था 14 किलो गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की बरमकेला पुलिस ने एक ऐसे साधू को पकड़ा है जो तस्कर बन कर गांजे (Hemp) की तस्करी कर रहा था। हैरानी की एक बात यह भी है कि आरोपी तस्करी के नए-नए तरीके अपनाता था।

साधू के भेष में तस्कर इन्वर्टर में गांजा भरकर निकला था। आरोपी को बरमकेला बस स्टैंड से दबोच लिया गया। रायगढ़ के ASP लखन पाटले ने बताया- सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इन्वर्टर के अंदर गांजा भरकर ओडिशा से झांसी जा रहा था। पुलिस ने इसको बस अड्डे से साधू की भेष में पकड़ा। इस व्यक्ति के पास से कुल 14 किलो गांजा बरामद हुआ। NDPS के तहत कार्रवाई की गई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/after-asim-arun-eds-joint-director-rajeshwar-singh-will-join-bjp-will-contest-from-sultanpur/

 

मुखबिर की सूचना के बाद थाना प्रभारी बरमकेला डीके मारकण्डे, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक तरुण महिलाने, विजय यादव, नंद कुमार चौहान की एक टीम ने बस स्टैंड पर नजर रखी। वहां तस्कर को पकड़ा। पूछताछ में उस साधु ने अपना नाम अरूण पंचाल पिता स्व हरदेव पंचाल (52) निवासी चिरगांव रेल्वे स्टेशन के पास जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/cold-weather-will-haunt-you-now-in-the-month-of-february-too-it-will-be-cold-and-it-will-rain/

छत्तीसगढ़ से सटा ओडिश का बॉर्डर गांजा तस्करी का अड्डा बना हुआ है। 2 महीने पहले छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस ने ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ और देश के दूसरे राज्यों में सप्लाई करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। इन लोगों के पास से एक वीडियो जब्त किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ के ओडिशा बार्डर के एक गांव में गांजे का गोदाम और तस्कर नजर आ रहे थे। यह वीडियो ओडिशा के मलकानगिरी के पास कदमगुड़ा क्षेत्र का बताया गया था। पिछले कुछ सालों से ओडिशा गांजे का एक बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के मकसद से पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने ओडिशा पुलिस के अधिकारियों से बातचीत भी की थी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/nirmala-sitharaman-will-present-the-general-budget-on-tuesday-there-may-be-populist-announcements-to-please-the-voters/

ओडिशा में नदियों के किनारे बसे गांव गांजा तस्करी का अड्डा बना हुए हैं। यहां नदियों के रास्ते भी गांजा तस्करी होता है। अगर पुलिस ने रेड डाली, तो गांजा नदियों में बहा दिया जाता है। गांजा तस्कर ट्रक ड्राइवरों के जरिये भी तस्करी कराते हैं। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा था। ये कबाड़ के सामान में एक करोड़ 40 लाख कीमत का सात क्विंटल गांजा लेकर तस्करी करने निकले थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-ban-on-rallies-will-remain-in-place-till-february-11-permission-to-hold-public-meetings-with-1000-people/

Related Posts