नशीले पदार्थों की बिक्री पर रखी जायेगी नजर, सभी मेडिकल स्टोर पर लगेंगे CCTV कैमेरे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल स्टोर (Medical Stores) मालिकों के लिए सीसीटीवी कैमरे (CCTVs Camera) लगाना अनिवार्य कर दिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/haryana-government-gave-z-plus-security-to-dera-sacha-sauda-chief-ram-rahim-who-came-out-on-furlough-for-21-days/

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बिना डॉक्टर के पर्चे के नशीले पदार्थों (Narcotics) की बिक्री पर नजर रखी जा सके. गौरतलब है कि युवाओं में नशीली दवाओं के अवैध सेवन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यह आदेश जारी किया गया है।

 

https://aamawaz.dreamhosters.com/fierce-explosion-in-firecracker-factory-seven-people-killed-12-others-injured-pm-expressed-grief/

एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमरोहा जिला ड्रग इंस्पेक्टर (DI) राजेश कुमार ने बताया कि, “बच्चों और युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए थोक व फुटकर विक्रेताओं दोनों को एक माह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है, ऐसा न करने वाले मेडिकल स्टोर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/tehsildar-along-with-wife-had-hatched-conspiracy-to-kill-female-constable-more-arrests-may-happen-now/

ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्टेट कमिश्नर फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के निर्देशों के अनुसार ये कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कमिश्नर ने इस मुद्दे पर ये कहते हुए चिंता जताई है कि आज का युवा नशीले पदार्थों का आदी हो रहा है. कुमार ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर कैमरे लगाए जाने के बाद हम सरप्राइज विजिट करेंगे और स्टोर पर बिक रही नशीली दवाओं पर नजर रखेंगे.

https://aamawaz.dreamhosters.com/mentally-hurt-doctor-jumps-in-the-ganges-by-writing-goodbye-on-whatsapp-status/

ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया FSDA उन लोगों पर कड़ी निगाह रख रही है जो इस अवैध कार्य में लिप्ट हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में 32 से ज्यादा ड्रग्स बेचने वालों को जेल भेजा गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/fierce-accident-the-car-returning-from-the-procession-fell-into-the-ditch-11-dead-5-injured-2-critical/

Related Posts