ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, हुई छात्रा की मौत, कार चलाना सीख रही थी प्रिंसिपल

सोनभद्र, नगर के उरमौरा टोला स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में गुरुवार की शाम कार की चपेट में आने से प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा अनुराधा पटेल की मौत हो गई जबकि कक्षा 10 की छात्रा ज्ञानवी घायल हो गई।

घायल छात्रा का आरोप है कि घटना तब हुई जब संस्थान परिसर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना सिंह कार चलाना सीख रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे हादसा हुआ। छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने के बाद से प्रधानाचार्य का पता नहीं है।

प्रकाश जीनियस इंटर कालेज की छात्रा ज्ञानवी और अनुराधा खो-खो व हैमर थ्रो की नेशनल व स्टेट लेवल की खिलाड़ी थीं। दोनों प्रतिदिन अभ्यास के लिए डायट के मैदान में जाती थीं। गुरुवार की शाम भी दोनों वहां गई थीं।

आरोप है कि वहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना सिंह फोर्ड की ईको स्पोर्ट्स कार चलाना सीख रही थीं। दोनों छात्राएं घर लौटने ही वाली थीं कि कार चला रहीं प्रधानाचार्य ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार अनियंत्रित हो गई और ज्ञानवी को धक्का मारते हुए अनुराधा को कुचल दिया।

 

अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञानवी घायल हो गई। घटना के बाद प्रधानाचार्य दोनों छात्राओं को अन्य लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल ले गईं जहां चिकित्सक ने अनुराधा को मृत घोषित कर दिया, जबकि ज्ञानवी को भर्ती किया गया है। उसके सिर में चोट आई है।

घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ ने प्रधानाचार्य को घेर लिया। वह किसी तरह से वहां से निकलीं। जानकारी पर मृतक छात्रा के स्वजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।

प्रकाश जीनियस इंटर कालेज के छात्रों ने बताया कि बीते 14 व 15 जून को अनुराधा हैमर थ्रो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने ओडिशा के पुरी में गई थी। वहां उसने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वह खो-खो की राज्यस्तर की खिलाड़ी थी। ज्ञानवी भी खो-खो और हैमर थ्रो की खिलाड़ी है।

Related Posts