नई दिल्ली, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जानी मानी एक्ट्रेस सिंधु का सोमवार की सुबह करीब 2 बजे निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो सिंधु काफी लंबे वक्त से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही थीं, लेकिन आखिरकार एक्ट्रेस यह जंग हार गईं और उन्होंने केवल 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
सिंधु की मौत की पुष्टि एक्टर कोट्टाची ने की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “आज सुबह 2.15 बजे एक्ट्रेस अंगदी तेरु सिंधु का निधन हो गया। मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”
बता दें कि एक्ट्रेस सिंधु ने साल 2020 में खुलासा करते हुए बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके साथ ही सिंधु ने कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद के लिए गुहार भी लगाई थीं। सिंधु का पिछले कुछ सालों से किलपॉक के एक निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार भी लगाई थी। तमिल सिनेमा के कई सितारे ने एक्ट्रेस की वित्तीय मदद की थी। कार्थी, इसारी गणेश, सतीश कुमार और अन्य सितारों ने अस्पताल के खर्चों में सिंधु की मदद की थी। हालांकि आज सुबह आखिरकार सिंधु कैंसर से जंग हार गईं।
एक्ट्रेस सिंधु ने कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात की थी। उन्होंने इमोशनल होकर बताया था कि डॉक्टरों ने उनका एक स्तन काट दिया है। केवल इतना ही नहीं सिंधु ने सरकार से मर्सी किलिंग की अपील भी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह इस तरह के दर्द और पीड़ा के साथ नहीं जीना चाहतीं। अब सिंधु के निधन के बाद सितारों के साथ-साथ फैंस भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सिंधु ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थीं। सिंधु का जीवन गरीबी में गुजरा। केवल 14 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी। हालांकि उनका पति अच्छा आदमी नहीं थे, जिसके कारण उनकी शादी में काफी परेशानियां आईं।