लखनऊ में हुआ रमजान के चांद का दीदार, हो गई मुबारक महीने की शुरूआत, यहां जानिए सहरी और इफ्तार का टाइम

लखनऊ। राजधानी में सोमवार शाम को रमजान-उल-मुबारक का चांद दिखाई दिया जिसके बाद मंगलवार से रमजान के पाक महीने की शुरूआत होने की घोषणा कर दी गई। मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष व ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कल से रमजान होने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा। उन्होंने सभी को रमजान के महीने की मुबारकबाद दी। चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज का सिलसिला शुरू हो गया जो कि ईद का चांद निकलने तक चलता रहेगा।

इसी के तहत सोमवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजार-हाटों में भी ग्राहकों की चहलकदमी बढ़ती दिखी। निशातगंज, चौक, दुबग्गा, ठाकुरगंज, इंदिरानगर, मुंशी पुलिया, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बंगला बाजार, आलमबाग, सरोजनीनगर, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, गणेशगंज, मौलवीगंज, पांडेयगंज, नक्खास, मड़ियांव, आशियाना, तेलीबाग, चिनहट, फैजाबाद रोड सहित अन्य आसपास के बाजारों में लोगों ने चांद का दीदार होने के साथ ही रमज़ान के मद्देनजर जरूरी चीजों की खरीददारी की।

वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनावी माहौल में शहर भर में चल रहे लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान जब रमज़ान शुरू होने की सूचना स्थानीय नगर निगम प्रशासन को मिली तो वो भी पूरी तरह अलर्ट हो गया। ऐसे में खासकर प्रमुख मस्जिदों और प्रमुख बाजारों में सफाई रखने के निर्देश दिये गये।

Related Posts