शिवपाल सिंह यादव के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद राजनीति के गलियारों में अटकलों का का बाजार गर्म

लखनऊ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि, शिवपाल सिंह यादव के खेमे ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।

 

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को विधायकों की बैठक में नहीं बुलाया था इस कारण प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव से  काफी नाराज  दिख रहे थे

 

शिवपाल यादव ने बुधवार को ही विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। शिवपाल यादव यूपी के जसवंतनगर सीट से विधायक हैं। इसके बाद शिवपाल सीएम योगी से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है इस मुलाकात के तुरंत बाद सीएम योगी ने संगठन के बड़े नेताओं को चर्चा के लिए बुलाया है।

Related Posts