भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती के स्वर्ग कश्मीर की जमीन, लोगों में फैली दहशत

नई दिल्ली, पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हाल ही में कश्मीर की धरती पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई।

भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई हानि की खबर नहीं आई है।

कब आया भूकंप

कश्मीर में 27 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि धरती हिलने लगी। इससे लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र, अफगानिस्तान में रहा जो जमीन के 180 किलोमीटर की गहराई में था।

 

https://x.com/NCS_Earthquake/status/1905177764204048604?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1905177764204048604%7Ctwgr%5E07417213cce00b6b9afde7c9e2b969abbeefd168%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

हालांकि भूकंप के झटके काफी तेज थे, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप के झटके अफगानिस्तान में भी महसूस हुए। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भूकंप कितना तेज रहा होगा। ये बात तो तय है कि भूकंप के आने से लोगों में दहशत है।

 

Related Posts