त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, नहर में नहाते समय पांच दोस्त डूबे, कासगंज में घटी दर्दनाक घटना

पीलीभीत, ईद पर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक हादसे के बाद कासगंज में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। कासगंज में नहर में नहाते समय पांच दोस्त डूब गए। एक साथी वीडियो बना रहा था। सामने डूबते दोस्तों के लिए अन्य ने गुहार लगाई, लेकिन कुछ कर नहीं सके।

देरशाम तक गोताखोर इनकी तलाश में जुटे रहे।
एटा के कोतवाली नगर के मोहल्ला नगर पोता निवासी आशिक (18) पुत्र अकील, सलमान (14) पुत्र यूनिस, शाहिद (17) पुत्र हमीद के साथ इस्लाम नगर निवासी जाहिद (16) पुत्र मेंहदी हसन और वारथर निवासी अभिषेक (16) अपने तीन अन्य साथियों संग घर पर बिना बताए कासगंज स्थित नदरई नहर में नहाने चले गए। नहाते-नहाते ये सभी गहरे पानी में चले गए। एक-एक करके बचाने का शोर मचाने लगे। बाहर खड़े दोस्त भी शोर मचाने लगे। किसी राहगीर ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीमों के साथ गोताखोर पहुंच गए। तलाश शुरू हुई, लेकिन देर शाम तक किसी का पता नहीं चल सका।
उधर ईद होने के कारण परिजनों ने इनके बारे में कोई जानकारी नहीं की। दोपहर के समय पुलिस से जानकारी आई कि नगला पोता के पांच किशोर नहर में डूब गए। तब घरवाले घटनास्थल की और दौड़े। हर कोई अपने-अपने बच्चे की तलाश में जुटा हुआ था। त्योहार पर हुई इस अनहोनी से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कासगंज की डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक भी मौके पर पहुंच गई।

इससे पहले पीलीभीत में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर डंपर की टक्कर से दो बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार 21 वर्षीय आकिब पुत्र हसीन निवासी ग्राम विलाई पसियापुर, 25 वर्षीय साहब पुत्र शाहिद निवासी ग्राम परेवा वैश्य, 26 वर्षीय अरबाज पुत्र अकील खान निवासी ग्राम परेवा वैश्य की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अडोली निवासी ओवैस पुत्र ताहिर अली और उनकी पत्नी 30 वर्षीय सकरा बेगम की मौत हो गई।

कासगंज में ईद की नमाज के बाद दोपहर एक बजे आठ दोस्त पिकनिक मनाने के लिए आए थे। डेढ़ बजे नहर में नहाने के लिए उतरे और थोड़ी ही देर में डूबने लगे। स्थानीय युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की और चार को बचा लिया लेकिन खुद डूब गया।

 

डीएम ने बताया कि 9 बच्चे नहर में नहाने पहुंचे थे। इनमे से 4 को रेस्क्यू कर लिया गया है और 5 नहर में डूबे हैं। हमारी फ्लड पीएसी की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय गोताखोर को लगाया गया है। मैं और जिलाधिकारी मौके पर हैं। डूबने वाले सभी बच्चों की उम्र 14 से 22 साल है। सभी एटा के रहने वाले हैं और पिकनिक मनाने के लिए आए थे।

आसिफ ने फरमान का बचाया खुद डूब गया
सभी लड़के स्वीमिंग पूल पर जाने की बात कहकर नहर पर आए थे। डूबने वालों में सलमान, अभिषेक और शाहिद बेल्डिंग का काम करते थे। आसिफ टेलरिंग का काम करता था। सभी आपस में दोस्त थे। आठ बच्चे और युवक आए थे। इनमें चार डूबे। फिर एक युवक आसिफ इन्हें बचाने के कूद पड़ा। उसने फरमान को बचाया, लेकिन खुद डूब गया। इस तरह पांच की तलाश चल रही है। तीन लड़के नहाने नहीं उतरे। बिना नहाने वालों में ई-रिक्शा चालक सनी भीहै। एक बालक किनारे पर वीडियो बना रहा था।

ये डूब गए
सलमान पुत्र यूनस
आसिफ पुत्र अकील
शाजिद पुत्र हमीद
जाहिद पुत्र मेहदी हसन
अभिषेक पुत्र बाहथर गांव का

इनको बचाया गया
शोहिल पुत्र छोटे
फेजान पुत्र सत्तर
फरमान पुत्र मुन्ने
रोहित पुत्र नगला

Related Posts