लगातार देर तक टीवी देखने की आदत बन सकती है मौत का कारण, जानिए क्या कहते है विशेषज्ञ

नई दिल्ली, आजकल स्मार्टफोन की तरह लोगों के टीवी भी स्मार्ट हो गए हैं। लोग टीवी पर फिल्में, टीवी शो के अलावा वेब सीरीज भी देखते हैं। टीवी मनेारंजन का बड़ा सशक्त माध्यम है।

ऐसे में लोग टीवी के सामने ज्यादा समय बिताते हैं। फुर्सत के पलों में तो बैक टू बैक कई फिल्में एक ही दिन में देख लेते हैं। हालांकि यह आदत आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है। हाल ही एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि लगातार एक ही जगह पर बैठकर 4 घंटे से ज्यादा टीवी देखना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी द्वारा प्रकाशित हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बैठकर टीवी देखने की आदत से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती है। शोध के अनुसार, अमरीका और जापान के 40 व इससे अधिक उम्र के 1,31,421 लोगों के टीवी देखने के तौर-तरीकों और समय का मूल्यांकन किया गया। इसमें पता चला कि इसमें एक ही जगह पर बैठकर लगातार 4 घंटे तक टीवी देखने वाले लोगोंं में खून का थक्का जमने की संभावना 35 फीसदी अधिक है।

एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बैठकर टीवी देखने से फिजिकली एक्टिव लोगों को भी समस्या हो सकती है। शोध के सह-लेखक डॉ. सेटर कुनुट्सर ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि अगर आप सोचते हैं कि फिजिकली एक्टिव लोगों को इसका सामना नहीं करना पड़ता तो आप गलत हैं। डॉ. सेटर के अनुसार, फिजिकली एक्टिव लोग भी अगर 4 घंटे से ज्यादा लगातार टीवी देखते हैं तो उन्हें भी ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती हैं।

वहीं इंग्लैंड में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक कुनुत्सोर के अनुसार ज्यादा देर तक टीवी देखने वाले लोगों को बीच—बीच में ब्रेक लेना चाहिए। उनके अनुसार टीवी देखने के दौरान हर 30 में ब्रेक लेना चाहिए और स्ट्रेचिंग करनी चाहिए। इसके साथ ही टीवी देखने के दौरान फास्ट फूड और स्नैक्स खाने से बचना चाहिए। टीवी देखते हुए फास्ट फूड खाने से मोटापा और ब्लड प्रेशर की समस्या होनी चाहिए। इससे ब्लड क्लॉटिंग का जोखिम बढ़ जाता है।

साथ ही शोध में पता चला है कि घंटों तक एक ही जगह पर बैठकर टीवी देखने से पैरों में खून का थक्का जमने के अधिक मामले पाए गए हैं। वहीं डॉ. डीप वेन थ्रॉम्बोसिस का कहना है कि कुछ मामलों में तो ब्लड क्लॉट टूटकर रक्तसंचार के जरिए फेफड़ों में जा सकता है। यह व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि टीवी देखने के दौरान हर 30 मिनट पर ब्रेक लेकर स्ट्रेचिंग करनी चाहिए।

Related Posts