कबाड़ में पड़ी पिता की बैंक पासबुक ने बेटे को बनाया करोड़पति, ऐसे चमकी शख्स की तकदीर

नई दिल्ली, कभी आपने सोचा है कि कबाड़ में पड़ी कोई पुरानी चीज आपकी तकदीर बदल सकती है? ऐसा ही कुछ हुआ चिली के रहने वाले एक्सेकिल हिनोजोसा (Exequiel Hinojosa) के साथ, जिन्होंने घर के कबाड़ में पड़ी अपने पिता की पुरानी बैंक पासबुक से एक बड़ा खजाना ढूंढ निकाला.

यह पासबुक 62 साल पुरानी थी और इसके जरिए हिनोजोसा ने करोड़ों रुपये की रकम हासिल की.

बैंक में करीब 1.40 लाख रुपये जमा

हिनोजोसा के पिता ने 1960-70 के दशक में एक बैंक में करीब 1.40 लाख रुपये जमा किए थे ताकि वे एक घर खरीद सकें. यह रकम उस समय एक बड़ी राशि थी, लेकिन 1 दशक पहले हिनोजोसा के पिता का निधन हो गया और परिवार के किसी सदस्य को इस खाते के बारे में जानकारी नहीं थी. कई साल बाद, हिनोजोसा ने घर में कबाड़ की सफाई करते हुए यह पासबुक मिला. शुरुआत में यह पासबुक किसी खास काम की नहीं लगी, क्योंकि जिस बैंक की यह पासबुक थी, वह पहले ही बंद हो चुका था.

हालांकि, एक लाइन ने हिनोजोसा की किस्मत बदल दी. पासबुक पर एक महत्वपूर्ण संदेश था: “State Guaranteed”, जिसका मतलब था कि अगर बैंक डूब जाता है तो सरकार पैसे वापस करेगी. इस लाइन को पढ़ने के बाद हिनोजोसा ने उम्मीद जताई कि सरकार उन्हें उनकी मेहनत की कमाई वापस करेगी. लेकिन जब उन्होंने सरकार से पैसे की मांग की तो सरकार ने मना कर दिया.

सरकार ने 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) की रकम लौटाने का फैसला किया

हिनोजोसा ने हार नहीं मानी और कानूनी रास्ता अपनाया. उन्होंने कोर्ट में यह दावा किया कि यह पैसे उनके पिता के हैं जो उन्होंने बहुत मेहनत से जमा किए थे. कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि वह हिनोजोसा को ब्याज सहित पैसे लौटाए. इसके बाद सरकार ने 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) की रकम लौटाने का फैसला किया. इस फैसले ने हिनोजोसा को एक ही झटके में करोड़पति बना दिया.

Related Posts