फिर कांप रही है धरती, कहीं ये किसी बड़े खतरे की आहट तो नही, जानें तुर्की और जापान को लगा कितना जोरदार झटका

अंकारा, तुर्की और जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी तुर्की में 5.2 की तीव्रता से भूकंप आया है.

वहीं जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि जापान के होक्काइडो में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और 23 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में था. अदियामान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि मालत्या और अदियामन प्रांतों में भूकंप से इमारतें गिरने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं. भूकंप से बचने के लिए लोगों ने इमारतों से छलांग दी. इससे भी कुछ लोग घायल हुए हैं. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पूर्वी तुर्किये में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 11 किलोमीटर की गहराई पर था.

राहत बचाव के कार्य के लिए कई टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो फील्ड सर्वे करके स्थिति का जायजा ले रही हैं. बता दें कि इस साल की शुरुआत में तुर्किये ने भूकंप का दंश झेला है. दोनों प्रांत में फरवरी में विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुए थे, जिसमें तुर्की और सीरिया में कम से कम 50 हजार लोगों की मौत हो गई थी. निजी प्रसार एनटीवी ने बताया कि गुरुवार के भूकंप के परिणामस्वरूप इमारतों में कुछ क्षति देखी गई थी.

Related Posts