नई दिल्ली, UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की तारीख कोसे तीन महीने बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया है। आप अपने आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को 15 मार्च से लेकर 14 सितंबर तक मुफ़्त में अपडेट और अपलोड कर सकते हैं।
इससे पहले फ्री अपडेशन की आखिरी तारीख 14 जून, 2023 थी।
आधार को https://myaadhaar.uidai.gov.in से फ्री में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है, जबकि CSC से अपडेट कराने पर हमेशा की तरह 25 रुपए चार्ज किए जाएंगे।
Keep Demographic Details Updated to Strengthen Your #Aadhaar.
If your Aadhaar had been issued 10 years ago & had never been updated – you may now upload Proof of Identity & Proof of Address documents online at https://t.co/CbzsDIBUbs ‘FREE OF COST’ from 15 March – June 14, 2023. pic.twitter.com/CFsKqPc2dm— Aadhaar (@UIDAI) March 16, 2023
सेल्फ-सर्विस ऑनलाइन ऑप्शन की मदद से नागरिक साइट पर तुरंत रिक्वेस्ट सबमिट करके अपने एड्रेस को बदल सकते हैं। इस पोर्टल को एक्सेस करने के लिए नागरिक का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवश्यक हैं। नागरिक को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP एंटर करके ऑथेंटिकेशन करना होगा। इस अपडेट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नागरिकों को POA डॉक्युमेंटेशन अपलोड करना होगा।
एड्रेस प्रूफ को मुफ़्त में कैसे करें अपलोड?
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- यहाँ लॉग-इन करें और ‘नाम/जेंडर/जन्म तिथि और एड्रेस अपडेट’ को चुनें।
- इसके बाद ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
- अब, डेमोग्राफिक ऑप्शंस की लिस्ट में से ‘एड्रेस’ को चुनें और फिर ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें।
- एक स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और जरूरी डेमोग्राफिक जानकारी एंटर करें।
- इसके बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जनरेट होगा। बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए इसे सेव कर लें
नागरिक अपने आधार एनरोलमेंट या अपडेट स्टेटस की जानकारी, PVC कार्ड स्टेटस या SMS के जरिए जानकारी प्राप्त करने के लिए UIDAI टोल-फ्री नंबर 1947 पर कभी भी कॉल कर सकते हैं।