लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोनी अरबन नाम से समिति बनाकर सात आठ करोड़ का गबन करके कंपनी गायब हो गई l सोसाइटी में पैसा लगाने वाले लोग अब अपनी मेहनत की कमाई वापस पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं l समिति के खिलाफ बीकेटी वह निगोहां थाने में शिकायत की गई है l सोसाइटी गांवो में ऑफिस बनाकर पूरा खेल करती रही है l
एक्टर्स के जरिए लोगों को अमीर बनाने का सपना दिखाकर गांव-गांव एजेंट बनाये और सबसे लाखों रुपए निवेश करवाया l कंपनी के पूर्व मैनेजर राजकरण रावत ने बताया 7 साल से सोसाइटी में काम कर रहा था समिति का लेनदेन समय से होता था l दिसंबर 2022 में पता चला कि सोसाइटी में गलत तरीके से काम किया जा रहा है जमाकर्ता व एजेंट के साथ धोखाधड़ी की जा रही है l विरोध किया तो कंपनी से हटा दिया कंपनी का मालिक समीर अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल है हेड ऑफिस सेक्टर 3 धनसोली नई मुंबई में है l समीर अग्रवाल के खिलाफ अभी तक FIR दर्ज नहीं नहीं है l
इस धोखाधड़ी के खेल में मैनेजर महेश प्रसाद, कैशियर मनीराम, ऑपरेटर विपिन कुमार यादव व सीनियर अधिकारी संतोष कुमार कैश मैनेजमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा, जोनल हेड उत्तम सिंह राजपूत सभी लोग की आपसी मिली भगत है l निवेशकों के जमा रुपए हड़प लिए गए हैं l कंपनी ठगी सोसाइटी बनाकर करती है जो इंटरनेट पर भी दिखाई देती है l ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफिस खोलती है वहां पर पहले ऐसे व्यक्ति को जोड़ते हैं जिसका थोड़ा सा प्रभाव होता है। इसके बाद प्रभाव वाले व्यक्ति अपने एजेंट बनाते हैं जिनको अपने नीचे लोग जोड़ने होते हैं और उनका कमीशन मिलता है कंपनी चैन सिस्टम के माध्यम से लोगों को लूटने का काम करती है। कंपनी पहले बड़े-बड़े सपने दिखाकर मैनेजर बना देती है जितना पैसा आता है उसके कमीशन के हिसाब से पैसा देती है इस कंपनी में लाखों एजेंट जुड़े हैं पिछले डेढ़ साल में एक भी रुपए वापस नहीं किया।
यह कंपनी देश के कई राज्यों में ठगी कर चुकी है बड़े-बड़े एक्टरों से प्रचार कराकर लोगों को झांसे में लेते हैं l प्रोग्राम करते हैं वहां सपनों को बड़ा बनाना और उसे पूरा करने का तमाम बातें बताते हैं मीटिंग व सेमिनार करके लोगों को मोटिवेट करते हैं l विदेश ट्रिप देते हैं अधिक पैसा जमा करिए और करवाइए मैच्योरिटी का टाइम आया तो पैसा वापस नहीं मिला लगभग 200 लोग इस कंपनी के शिकार बन गए हैं सभी ने पुलिस को अपना शिकायत पत्र दिया है l पुलिस जांच कर रही है l