कबाड़ से 500 रुपये में खरीदी कुर्सी को किया लाखों में नीलाम

लंदन, कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। कई बार किसी शख्स की ऐसी किस्मत खुलती है कि वह सोच भी नहीं सकता। दौलत हर शख्स को प्यारी होती है और इसे कमाने के लिए वो कई तरह के जुगाड़ करता है। कुछ ऐसा ही एक किस्सा ब्रिटेन के एक महिला का है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला ने एक कबाड़ी से मात्र 500 रुपए में एक कुर्सी खरीदी। इसके बाद उसने दिमाग लगाया और 500 रुपए की इस कुर्सी को बेंच कर पूरे 16 लाख रुपए कमा लिए। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कबाड़ी से कुर्सी खरीदकर उसे नीलाम करने की योजना बनाई। हैरानी की बात ये है कुर्सी की बोली लगाने के लिए तमाम लोग आगे आ गए और उसके कीमत लगाई। इसके बाद 16 लाख रुपए में उसने कुर्सी को नीलाम कर दिया।

 

रिपोर्ट के मुताबिक चीजों की कीमत निर्धारित करने वाले एक शख्स ने इस महिला को बताया था कि यह कोई मामूली कुर्सी नहीं है। ये कुर्सी ऑस्ट्रिया के 20वीं सदी के आर्ट स्कूल की है। इसे ऑस्ट्रियाई पेंटर कोलोमन मोजर ने 1902 में डिजाइन किया था। बता दें कि मोजर विएना सेकेशन आंदोलन के एक आर्टिस्ट थे, जिन्होंने पारंपरिक कलात्मक शैलियों को खारिज कर दिया था।

 

इस कुर्सी को महिला से एक ऑस्ट्रेयाई डीलर ने खरीदा। डीलर जॉन ब्लैक ने बताया कि हम कुर्सी के सेल प्राइस से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा ख़ास बात ये है कि ये कुर्सी वापस ऑस्ट्रिया जा रही है। ये कुर्सी 18वीं शताब्दी की पारंपरिक लेडर बैक चेयर का मॉर्डन रूप है। हालांकि दिखने में ये कुर्सी बेहत आम लगती है लेकिन इसकी बैक आम कुर्सियों के मुकाबले अधिक लंबी है। इसके साथ ही इसे बनाने में प्लास्टिक की बजाय लकड़ी और जूट का प्रयोग किया गया है।

Related Posts