नई दिल्ली, यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास, सीएम अरविंद केजरीवाल पर की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा के बाद Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/big-words-of-amit-shah-if-any-party-other-than-bjp-comes-to-power-then-terrorism-will-get-a-dose-from-up-and-terrorism-will-spread-all-over-the-country/
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय, इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के परामर्श पर हर साल कई चर्चित हस्तियों की सुरक्षा की समीक्षा करता है, और खतरे की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा देने और न देने पर फैसला लिया जाता है, साथ ही सुरक्षा के श्रेणी स्तर में भी बदलाव करता है. केंद्र सरकार, नेताओं, अधिकारियों, उद्योगपतियों और सामाजिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण और चर्चित शख्सियत को सुरक्षा देने का फैसला लेती है. Y सिक्योरिटी प्राप्त लोगों की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं, जिसमें 1 या कभी-कभी 2 कंमाडो और 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल होते हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/up-elections-will-be-on-issues-like-farmers-rights-employment-of-youth-development-of-the-state-how-will-inflation-be-reduced-and-not-on-unnecessary-issues-akhilesh-yadav/
दरअसल, कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. समीक्षा करने के बाद और खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. विश्वास ने केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/khalistan-backed-terrorist-organization-arrested-three-terrorists-funding-and-arms-were-being-supplied-from-abroad/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के दावे की जांच कराने की मांग की है. चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दें. राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/amazing-hobby-drinks-1-5-lakh-rupees-of-water-in-a-month-that-too-from-a-branded-expensive-company/