कार का हुआ शाही अंदाज में अंतिम संस्कार, खर्चे हुए 4 लाख रुपये, 1500 लोग हुए शामिल, वजह जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

नई दिल्ली, आज तक आपने इंसानों और जानवरों के अंतिम संस्कार के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी कार के अंतिम संस्कार के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए है, जहां एक शख्स ने अपनी 10 साल पुरानी वैगनआर कार का बड़े ही धूमधाम से अंतिम संस्कार किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

 

गुजरात के अमरेली जिले के पदारसिंह गांव के किसान संजय पोलरा ने अपनी 12 साल पुरानी वैगनआर कार का अनूठे तरीके से अंतिम संस्कार किया. कार को परिवार के लिए ‘भाग्यशाली’ मानने वाले पोलरा ने कार की याद में एक भव्य समारोह आयोजित किया, जिसमें संतों आध्यात्मिक नेताओं और ग्रामीणों सहित लगभग 1,500 लोग शामिल हुए. परिवार ने इस आयोजन पर 4 लाख रुपये भी खर्च किए.

यह अनूठा समारोह गुरुवार को पोलरा के खेत में आयोजित किया गया. कार को फूलों और मालाओं से सजाया गया और घर से खेत में ले जाया गया, जहां पहले से ही 15 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था. परिवार ने विधिवत पूजा और मंत्रोच्चार के साथ कार को गड्ढे में उतारा. इसके बाद वाहन को हरे कपड़े से ढक दिया गया और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर विदाई दी गई.

https://x.com/ians_india/status/1854787379975864602?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1854787379975864602%7Ctwgr%5Eb0de91fbca68dad319e9666ac6fa18e0bf13e586%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

संजय पोलरा ने बताया कि उन्होंने इस कार को 12 साल पहले खरीदा था और तब से उनके परिवार में सुख-समृद्धि और व्यवसाय में सफलता आई. पोलरा ने बताया कि यह कार हमारे लिए बहुत भाग्यशाली साबित हुई. इसे बेचने के बजाय, हमने इसे अपने खेत में श्रद्धांजलि स्वरूप समाधि देने का निर्णय लिया. इस स्थान पर हम एक पेड़ भी लगाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उस कार को याद रख सकें जिसने हमारे परिवार को समृद्धि दी.

समारोह में शामिल लोगों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1,500 लोगों ने हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर इस अद्भुत आयोजन के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोगों में यह अनोखी श्रद्धांजलि चर्चा का विषय बन गई है.

Related Posts