बरेलीz थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला हरुनगला निवासी साक्षी शर्मा पुत्री स्वर्गीय सुरेश शर्मा से बदायूं के सिविल लाइंस के रहने वाले आशु लड़का से 5 माह पहले प्रेम प्रसंग हो गया था प्रेम प्रसंग के चलते लड़के ने शादी को मना कर दिया लड़की ने गुस्से में आकार फांसी लगा ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
मृतका की बहन अंजलि ने बताया उसकी बहन साक्षी शर्मा हाई स्कूल की छात्रा थी 5 महा पहले जिला बदायूं देवी जागरण में गई थी वहां पर बदायूं के रहने वाला आशु से दोस्ती हो गई उसके बाद दोनों में प्यार हो गया लगातार व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातें चलती रही ।
लड़की ने लड़के से शादी के लिए कहा शादी के लिए लड़का तैयार हो गया जब लड़के के घर वालों से बात की तभी लड़के के परिवार बालो ने शादी करने से इनकार कर दिया।
लड़की ने चार दिन से खाना खाना बंद कर दिया था और नींद की गोलियां लेने लगी बुधवार की सुबह घर में साक्षी अकेली थी कमरे में गई दरबाजा बन्द करके पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद उसके भाई ने देखा साक्षी कमरे में बंद है दरवाजा खटखटाया साक्षी नहीं बोली भाई ने मां को फोन करके बुलाया दरवाजा तोड़ा तो देखा साथी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
परिवार बालो ने साक्षी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों ने लड़के पर कार्रवाई की मांग की है।