लखीमपुर खीरी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखीमपुर कांड को लेकर फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने आज कहा है कि सत्ता के दम्भ में भाजपा सरकार को मोतियाबिंद हो गया है। उसे कुछ दिख नहीं रहा है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को सुबह ट्वीट किया कि ‘लखीमपुर हत्याकांड’ में नये वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नजर नहीं आ रहा है। भाजपा को सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है।
‘लखीमपुर हत्याकांड’ में नये वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नज़र नहीं आ रहा है। भाजपा को सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है। भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ये निष्क्रियता स्वयं में आपराधिक है।
बेहद शर्मनाक!
घोर निंदनीय!!#भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 7, 2021
भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ये निष्क्रियता स्वयं में आपराधिक है। यह बेहद शर्मनाक के साथ ही घोर निंदनीय है।
अखिलेश ने कहा, ”जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और मामले की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में की जानी चाहिए. चूंकि वह आरोपी आशीष मिश्रा गृह राज्य मंत्री के बेटे हैं, इसलिए अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है.” उन्होंने कहा, ”क्या आपको लगता है कि जब तक वह आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं, तब तक किसानों को न्याय मिल सकेगा?”
बीजेपी के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है, उन्होंने कहा, ”भाजपा राजनीति कर रही है और यह एक होशियार पार्टी है. हम जानना चाहते हैं कि कानपुर के मनीष गुप्ता मामले में क्या किया गया? दोषी पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं.’