नई दिल्ली, PM Kisan Next Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त 4 राज्यों के किसानों के खाते में आ गई है, बाकी राज्यों के किसानों का इंतजार भी खत्म होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना की 22वीं किस्त कब आएगी?
केंद्र सरकार ने अब तक कुछ राज्यों के किसानों को ये किस्त जारी कर दी है। जम्मू-कश्मीर के किसानों का पैसा पहले ही उनके खाते में पहुंच चुका है। पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों को भी पहले ही यह किस्त मिल चुकी है। बाकी राज्यों के किसान अभी भी इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनतेरस या उससे पहले ही किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए की किस्त पहुंच सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
पिछले साल और पिछले ट्रेंड्स देखें तो 2023 में 21वीं किस्त 15 नवंबर को जारी हुई थी। 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को आई थी। इस हिसाब से इस साल की 21वीं किस्त अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या धनतेरस तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।
21वीं किस्त के बाद किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार रहेगा। अनुमान है कि 22वीं किस्त जनवरी 2026 तक आ सकती है। यह ट्रेंड पिछले इंस्टॉलमेंट गैप (लगभग 4 महीने) और जारी डेट्स पर आधारित है। ऑफिशियल जानकारी आने पर इसमें बदलाव हो सकता है और सही तारीख पता चलेगी।
- पीएम किसान पोर्टल या CSC सेंटर पर जाकर अपडेट करें।
- आधार और बैंक डिटेल्स अपडेट और लिंक करें।
- पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन और किस्त का स्टेटस चेक करें।
- 21वीं किस्त रिलीज होने के बाद पीएम किसान के पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में लॉगिन करें।
- अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें।
- स्टेटस चेक करें।
- आपको दिख जाएगा कि आपकी 21वीं किस्त भेजी गई या पेडिंग है।