बिहार में दबंगों का आतंक, महादलित बस्ती 80 से ज्यादा घरों को फूंका; 10 आरोपी गिरफ्तार

नवादा, बिहार के नवादा जिले में दबंगों का आतंक दलितों के ऊपर कहर बनकर टूटा है। जहां अनुसूचित जाति के गिरोह ने दूसरे अनुसूचित जाति के लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया। इस भीषण आग की चपेट में 80 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए हैं और सैकड़ों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके की है जहां सुनियोजित तरीके से अनुसूचित जाति पासवान के लोगों ने दूसरे अनुसूचित जाति रविदास और मांझी लोगों के घरों को फूंक दिया। बुधवार रात इस घठना को अंजाम दिया गया जिससे इलाके में आग की लपटे उठती दिखी।

घटना की सूचना मिलते ही बिहार पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची। कथित तौर पर खाली सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए घरों में आग लगाई गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना नवादा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर महादलित बस्तियों में शाम करीब 6.45 बजे हुई। सड़क किनारे 80 महादलित बस्तियों में घर जलकर खाक हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया, जिस पर रात 11 बजे तक काबू पा लिया गया।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन उन लोगों के लिए वैकल्पिक आवास की व्यवस्था कर रहा है, जिनके घर पूरी तरह से जल गए हैं। कृष्ण नगर महादलित बस्तियों में अनुसूचित जाति के लगभग 400 लोग रहते हैं, जो 70-80 साल पहले बसी थीं। महादलित बस्ती के लगभग सभी निवासी दिहाड़ी मजदूर हैं।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए करीबन 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। नवादा पुलिस ने स्थानीय निवासी नंदू पासवान और नौ अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पासवान ने पहले भी निवासियों को जमीन खाली करने की धमकी दी थी। स्थानीय निवासी गौतम कुमार ने कहा, “नंदू पासवान और उसके साथियों ने हमारे घरों में आग लगाने से पहले हमें डराने के लिए हवा में गोलियां चलाईं।”

नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संवाददाताओं को बताया, “हमने प्राण बिगहा गांव निवासी नंदू पासवान और नौ अन्य को आगजनी और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया है। हम जल्द ही घटना के पीछे के मकसद का पता लगा लेंगे।” स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंदू पासवान प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि वह अपने अवैध लाभ के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए महादलित बस्ती को बेदखल करने का प्रयास कर रहा था।

Related Posts