बिग बॉस 15 की ट्रॉफी हुई तेजस्वी प्रकाश के नाम, मिला 40 लाख का इनाम, प्रतीक सहजपाल रहे पीछे

मुंबई, टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी को तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम कर लिया है। 4 महीने तक चलने वाले इस शो में तेजस्वी प्रकाश ने भर-भरकर एंटरटेनमेंट दिया। शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश ने जनता को इंगेंज रखने की पूरी कोशिश की

इस पूरे सफर में तेजस्वी प्रकाश ने कई बार गलतियां की लेकिन हर बात अपने क्यूट अंदाज से उन्होंने जनता का दिल जीत लिया। बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल को कम मार्जिन से ही पीछे किया है। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी के साथ ही तेजस्वी प्रकाश को मेकर्स की ओर से प्राइजमनी के तौर पर कुल 40 लाख रुपये भी मिले हैं।

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विनर के नाम का ऐलान होते ही तेजस्वी प्रकाश काफी चौंक जाती हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ-साथ उनका नाम नागिन 6 से भी जुड़ चुका है। बिग बॉस 15 के फिनाले में ही इस बात से पर्दा उठाया गया है कि तेजस्वी प्रकाश ही नागिन 6 में लीड रोल अदा करने वाली हैं। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश और उनके फैंस को आज दोगुनी खुशी मिल चुकी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/god-is-present-everywhere-cannot-take-over-highway-property-in-the-name-of-temple-madras-high-court/

तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले तेजस्वी प्रकाश ने इंजिनियरिंग की पढ़ाई की थी। अब तक तेजस्वी प्रकाश ने टीवी के कई सुपरहिट शोज में हिस्सा लिया है। ‘स्वरागिनी’ से लेकर ‘पहरेदार पिया की’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का 2’ जैसे कई शोज में तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल अदा किया है। हर एक शो में दर्शकों ने तेजस्वी प्रकाश के काम को पसंद भी किया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-chair-bought-from-junk-for-rs-500-was-auctioned-for-lakhs/

बिग बॉस 15 से पहले भी तेजस्वी प्रकाश ने कई रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। तेजस्वी स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ का हिस्सा रह चुकी हैं और इस शो में होस्ट रोहित शेट्टी संग उनकी बॉन्डिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश ने ‘किचन चैंपियन 5’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी हिस्सा लिया था।

Related Posts