रोबोट के सेंसर में आई तकनीकी खराबी ने ले ली युवक की जान, डब्बा समझ उठाया

नई दिल्ली, दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति के लिए तकनीक जान की दुश्मन बन गई। कोरिया के ग्योंगसांग प्रांत में एक कृषि उपज वितरण केंद्र में ये व्यक्ति रोबोट का शिकार हो गया। दरअसल, रोबोट मिर्च से भरे बक्सों को रख रहा था, लेकिन सेंसर में खराबी की वजह से उसने 40 साल के कर्मचारी को भी बक्सा समझ लिया।

उसे पकड़ने के लिए अन्य सामान की तरह इतनी जोर से जकड़ा कि उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया है कि हादसे के दौरान कर्मचारी मिर्च के बड़े डिब्बों का निरीक्षण कर रहा था। इसी दौरान रोबोट के दबोचने से उसका चेहरा और छाती कुचल गई। घायल कर्मचारी को अस्पताल से जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

जांच में दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में स्थित मिर्च छंटाई संयंत्र में लगाए गए इस रोबोट के सेंसर में खराबी आ जाने की बात सामने आई है। रोबोट के सेंसर में खराबी की वजह से ही वह इन्सान और डिब्बे में फर्क करने में कामयाब नहीं हो सका। जिस संयंत्र में ये घटना हुई है, उसके मालिक ने सटीक और सुरक्षित प्रणाली स्थापित करने की बात कही है।

अमेरिकी जर्नल ऑफ इंडस्ट्रियल मेडिसिन के अनुसार, अमेरिका में औद्योगिक रोबोट्स अब तक 41 लोगों की जान ले चुके हैं। 83 प्रतिशत हादसे स्थिर रह कर काम करने वाले रोबोट्स की वजह से हुए, रखरखाव के दौरान कई हादसे हो रहे हैं। दक्षिण कोरिया में इसी वर्ष मई में एक ऑटोमोबाइल प्लांट में कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जुलाई में रूस में एक मैच के दौरान शतरंज खेलने वाले एंड्रॉइड ने एक बच्चे की अंगुली तोड़ दी थी।

Related Posts