श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुए मोहम्मद शमी, जानिए कौन करेगा रिप्लेस

नई दिल्ली, टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है।

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय समर्थक यही कयास लगाए बैठे हैं कि, इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया अपने अभियान को शीर्ष 2 में समाप्त कर सकती है।

टीम इंडिया को अपने अभियान का अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में खेलना है और यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया सीधे ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका लग गया है और सुनने में आया है कि टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वर्ल्डकप में टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं और इसके साथ ही वो बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद शमी को वर्ल्डकप में सिर्फ 2 ही मैच खेलने को मिले हैं और इन दो मैचों में मोहम्मद शमी ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन अब मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वर्ल्डकप के आगामी मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और इस खबर को सुनने के बाद मोहम्मद शमी के साथ साथ भारतीय समर्थक भी बहुत अधिक मायूस हो गए हैं।

पुराने समीकरण के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

जैसा कि, आप सभी लोग जानते हैं कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कुछ मैच पहले चोटिल हो गए थे और इस वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब हार्दिक एक बार फिर से फिट हो रहे हैं और ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें कभी भी टीम इंडिया से बाहर रखने की गलती नहीं कर सकती है।

अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो उन्हें हर हाल में प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा और इसके साथ ही टीम का संतुलन बनाने के लिए शार्दूल ठाकुर को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा।

वर्ल्डकप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Related Posts