Tariq Jamil; मौलाना तारिक जमील के बेटे की गोली लगने से हुई मौत, कई मशहूर हस्तियों ने जताया दुख

पाकिस्तान के जाने-माने इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की रविवार (29 अक्टूबर) को गोली लगने से मौत हो गई.इस खबर की पुष्टि खुद तारिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल पर की है.

जमील की मौत के बाद से पूरा परिवार गमगीन है. असीम की मौत गोली लगने की वजह से बताई गई है.

आसिम की मौत पर पूर्व पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इमरान खान की पार्टी ने अफसोस जताया है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट द डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की पुलिस जांच मे जुट गई है.

डॉन समाचार के मुताबिक, पिता तारिक ने कहा, ‘इस दु:ख की घड़ी में हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप अपनी दुआओं में याद रखें. अल्लाह मेरे बेटे को स्वर्ग में ऊंचा स्थान दे.

मियां चन्नू सिटी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद सलीम ने बताया कि आसिम को तलंबा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उसके शव को हेल्थ सेंटर से परिजन घर ले गए.

‘क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से तलब की रिपोर्ट’

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता के एक बयान में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने घटना का संज्ञान लिया और मुल्तान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है.

उन्होंने कहा, ‘मौत का कारण सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आलोक में निर्धारित किया जाना चाहिए.’

पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताया है.

उधर, पीएमएल-एन के अध्यक्ष और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ ने कहा ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के महासचिव कमर अय्यूब खान ने ट्वीट किया, ‘मौलाना तारिक जमील के बेटे की अचानक दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ. मौलाना तारिक जमील से कई बार मुलाकात हुई है और उनके कई प्रवचन भी सुने हैं.

अल्लाह ताला मौलाना तारिक जमील और उनके परिवार के सभी सदस्यों को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें और उनको जन्नत अल-फिरदौस में ऊंचा स्थान प्रदान करें.

 

पुलिस के बयान में कहा गया है कि खानेवाल जिला पुलिस अधिकारी और अन्य सीनियर पर्सनल ने घटनास्थल पर मौजूद रहकर सबूत एकत्र किए. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं और एकजुटता व्यक्त की है.

Related Posts