नई दिल्ली, कोरोना महामारी को दुनिया में फैले डेढ़ साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन यह वायरस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वर्ल्डोमीटर्स पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में अब तक करीब 20 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि यह 42 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
चूंकि इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण का काम तो तेजी से चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसके अलावा नई-नई जानकारियां भी सामने आ रही हैं।
अब एक नए अध्ययन में यह दावा किया जा रहा है कि महिलाओं और पुरुषों में कोरोना के लक्षण अलग-अलग होते हैं। लंदन के मशहूर किंग्स कॉलेज के शोधकर्ताओं ने ZOE कोविड लक्षण स्टडी ऐप से डेटा का विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे।