लखनऊ, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) आज को श्रीलंका से भिड़ने के लिए तैयार है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच चुकी है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/hackathon-and-coding-competition-more-than-10000-students-from-more-than-500-schools-from-class-9-to-12-will-participate/
मैच को लेकर टीम इंडिया ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बीते जमकर पसीना बहाया. वहीं आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 मैच की शुरुआत भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर घंटी बजाकर करेंगे
https://aamawaz.dreamhosters.com/vehicle-scraping-policy-will-be-implemented-from-april-2022-one-lakh-ten-thousand-vehicles-will-be-in-the-category-of-junk/
बता दें कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीएसए) के इतिहास में यह पहला मौका है जब मैच का उद्घाटन घंटी बजाकर किया जाएगा और इसकी शुरुआत सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी कर रहे हैं. भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराने के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया था अब टीम इंडिया की नजरें अपनी जगह को और मजबूत करने पर होगी.
https://aamawaz.dreamhosters.com/gehlot-government-announced-restoration-of-old-pension-of-government-employees-know-its-political-meaning/
वहीं इस मुकाबले में एक और खास बात है कि चोट से उबरने के दो महीने बाद भारतीय टीम में आलराउंडर रविंद्र जडेजा वापसी कर रहे रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा कि फिर से देश के लिये खेलना शानदार अहसास है. बता दें, जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाये थे.
https://aamawaz.dreamhosters.com/russia-kills-6-ukrainian-soldiers-us-deploys-state-of-the-art-f-35-fighter-jets-and-apache-attack-helicopters/
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच चुकी है. पहला मैच दोनों टीमों के बीच 24 फरवरी को खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा मुकाबला धर्मशाला में 26 को और तीसरा मैच भी धर्मशाला में ही 27 फरवरी को खेला जाएगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/sanjay-raut-and-ncp-chief-sharad-pawar-said-on-the-arrest-of-nawab-malik-whoever-speaks-against-the-central-government-and-its-investigative-agencies-is-targeted/