नई दिल्ली, संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब यहां के आम जनता के ऊपर एक बार फिर से महंगाई का बोझ बढ़ गया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी की है.
इससे पाकिस्तान में पेट्रोल 17.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल की कीमत 290.40 रुपये हो गई. इस तरह डीजल भी 20 रुपये प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है. अब पाकिस्तानी आवाम को एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 293.40 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
खास बात यह है कि पाकिस्तान सरकार ने इंधन की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला मंगलवार रात को लिया. इससे आम जनता में अफरा- तफरी का माहौल बन गया. रात में ही लोग बाइक, कार, बस, ट्रैक्टर और ट्रक लेकर इंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. इससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. वहीं, पाकिस्तान सरकार के इस फैसले से आम जनता में काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि पेट्रोल- डीजल महंगा होने से इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा. अब कुछ दिनों में दाल, आटा, चावल, चीनी, घी और सब्जी सहित सभी तरह के खाद्य पदार्थ और महंगे हो जाएंगे.
वहीं, पेट्रोल- डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद फाइनेंस डिवीजन की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पेट्रोल- डीजल की नई दरें 16 अगस्त यानि बुधवार से लागू होंगी. साथ ही सरकार ने नोटिफिकेशन में कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम महंगे हो गए हैं. इसके चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया. हालांकि, नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केरोसीन और हल्के डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने महज 15 दिन के अंदर पेट्रोल- डीजल के दाम में दो बार बढ़ोतरी करने का फैसला किया. इससे पहले पाक सरकार ने 1 अगस्त को पेट्रोल की मौजूदा कीमत में 19.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 19.90 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की थी. लेकिन, 15 दिन बाद फिर से पाकिस्तान की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ी. यानि कि महज 15 दिन में ही पाकिस्तान में इंधन की कीमतों में 40 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हुई. ऐसे भी पाकिस्तान में महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है. वहां पर जुलाई महीने में 28.3 फीसदी महंगाई दर्ज की गई थी, जबकि जून में खुदरा महंगाई दर 29.4 फीसदी थी. महंगाई की वजह से लोगों को आटा खरीदने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है.