स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने की हमारा समाज किस प्रकार कैंसर के प्रहार से अपना बचाव करें पर चर्चा

लखनऊ, स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रविवार दिनांक 1 दिसम्बर 2024 को आशियाना स्थित संस्था के मुख्य कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हमारा समाज किस प्रकार कैंसर के प्रहार से अपना बचाव करें इस पर सार्थक चर्चा की गई, चर्चा में मौजूद लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

 

साथ ही संस्था ने अपने सक्रिय विशिष्ट सदस्य विवेक अवस्थी जी का उनके जन्मदिन के अवसर पर माल्या अर्पण कर के उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

बैठक में रचना चतुर्वेदी, वीना खुराना,विवेक अवस्थी,संगीता यादव, सुधा शुक्ला,अर्चना साहू,रवि कुमार एवं संस्था की संस्थापिका नीलूस सुमेदा त्रिवेदी और अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Posts