अजब गजब : लगी 55 लाख की लॉटरी, आने वाली कॉल और ईमेल को समझा फर्जीवाड़ा किया इग्नोर

सिडनी,जरा सोचिए कि आपकी बंपर लॉटरी निकले और जब लॉटरी कंपनी का फोन आए तो आप इसे कोई फर्जीवाड़ा समझकर इसे इग्नोर कर दे। ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जो 55 लाख रुपये की लॉटरी जीतने की जानकारी देने वाले फोन को फर्जीवाड़ा समझकर इग्रोन करती रही।

https://aamawaz.dreamhosters.com/recognition-of-12-ayurvedic-colleges-canceled-standards-were-not-met-know-the-complete-list/

आस्ट्रेलिया की रहने वाली महिला को फोन कॉल को इग्नोर करने के कई दिन के बाद पता चला कि उसने 1 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर की लॉटरी जीती है। भारतीय रुपये में यह कीमत 54.97 लाख रुपये बनती है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/we-performed-the-religion-of-the-party-by-not-campaigning-but-also-performed-the-religion-of-the-daughter-towards-the-father-sanghamitra-maurya/

न्यू साउथ वेल्स के फ्रेंच्स फॉरेस्ट में रहने वाली महिला ने 25 फरवरी को लॉटरी का टिकट खरीदा था। महिला को शायद उम्मीद नहीं रही होगी कि यह लॉटरी टिकट उसके लिए जैकपॉट साबित होने जा रहा है। वह टिकट खरीदने के बाद भूल गई और उसने इसे चेक ही नहीं है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/online-applications-will-be-started-from-today-for-free-education-on-25-percent-seats-of-class-one-and-pre-primary/

कुछ दिनों के बाद जब लॉटरी कंपनी के अधिकारियों ने फोन किया तो उन्होंने इसे कोई स्कैम समझा और फोन काट दिया। महिला ने एक हजार डॉलर का सांत्वना पुरस्कार भी जीता है। मतलब अब उसे कुल 101,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर (55.5 लाख रुपये) इनाम के तौर पर मिलेंगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-sixth-phase-of-voting-will-be-held-in-uttar-pradesh-on-march-3-the-reputation-of-many-veterans-including-lallu-and-yogi-is-at-stake-read-the-full-report/

महिला ने बताया “ड्रॉ के बाद मुझे कुछ फोन कॉल और ईमेल आए लेकिन ये फोन नंबर या ईमेल मुझे अनजान लगे इसलिए मैने न तो कोई जवाब दिया और ही इस पर ध्यान ही दिया। मैंने खुद से कहा कि ‘पक्का ये स्कैम होगा’।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/selfie-took-the-life-of-class-11th-student-fellow-escaped-from-the-spot-there-was-chaos-in-the-house/

महिला ने कहा मैं कई दिनों तक फोन कॉल और ईमेल को इग्नोर करती रही और फिर आखिरकार मैने अपने ऑनलाइन लॉटरी एकाउंट पर लॉग इन करने का फैसला किया। तब मुझे समझ आया कि इतने फोन कॉल और ईमेल क्यों आ रहे हैं। ऑनलाइन चेक करने पर मुझे पता चला कि मैने 100000 डॉलर जीते हैं। महिला ने आगे कहा “मैं सीधे अपने पति के पास गई। हम बार-बार रिजल्ट देख रहे थे। हम विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/uncontrollable-container-tramples-seven-passersby-one-killed-6-seriously-injured/

अब जब महिला को लॉटरी के बारे में पता चल गया है तो वह सोच रही है कि इनाम की रकम को कैसे इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा “मुझे सब कुछ लेना है लेकिन उसके पहले मुझे बैंक खाते में इनाम की राशि आने का इंतजार करना होगा ताकि मैं यह तय कर सकूं कि इसके कौन सी चीज खरीदूंगी। लेकिन मुझे पता है कि इसका अच्छा उपयोग होगा।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/online-classes-will-be-closed-from-april-1-offline-classes-will-be-held-from-class-10-to-12/

उन्होंने कहा कि वह बहुत लंबे समय से लॉटरी खेल रही हैं और अब एक बड़ी लॉटरी जीतने को लेकर उत्साहित हूं।

Related Posts