फरीदाबाद , हरियाणा स्थित फरीदाबाद के बीके अस्पताल में बीती रात एक मामला सामने आया, जहां रात को घर का खाना खाने के बाद करीब डेढ़ बजे के करीब लड़की के पेट में अचानक दर्द उठा। इसके बाद लड़के के पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद बच्चों को अस्पताल में लाया गया, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई।
गुरचरण सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई रामचंद कलसाड़ा गांव में एक सरकारी स्कूल में काम करते हैं, उसी स्कूल में बहू अपने 4 बच्चों के साथ रहती थी। शनिवार रात करीब 7 बजे सभी ने खाना खाया। खाना खाने के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे बेटी नियती (15) के पेट में अचानक दर्द उठा। इसके बाद गांव में ही उसे एक डॉक्टर के पास ले गए। उसकी दवा लाने के बाद जैसे ही घर पहुंचे, तभी बेटे कपिल (13) की तबीयत भी बिगड़ने लगी।
सभी लोग हथीन के निवासी हैं। बच्चों की मां ने अपने भाई को फोन किया। भाई ने बीके अस्पताल में लाने के लिए कहा, लेकिन रविवार सुबह करीब 5 बजे अस्पताल आने तक दोनों की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि उनके भाई की बहू के पति की लगभग छह वर्ष पहले मौत हो गई थी। वह अपने चार बच्चों के साथ स्कूल में रह रही थी। घर का खाना था और सभी ने खाया था, लेकिन केवल दो बच्चों तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि जिस खाने को सभी ने खाया फिर उससे किसी और की तबीयत नहीं बिगड़ी इन दोनों के ही पेट में दर्द क्यों हुआ। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह में रखवा दिया है। पुलिस की ओर से परिवार का बयान दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।